नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ यूथ एंड मासेस (एसपीवाईएम) के साथ समझौता किया है। मानसिक स्वास्थ्य के बढ़ते महत्व और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जामिया में मेंटल हेल्थ एंड वेलफेयर सेल की स्थापना की है। यह सेल 'स्टूडेंट्स मेंटल हेल्थ एंड वेलनेस पॉलिसी, 2025' के प्रभावी क्रियान्वयन, यूजीसी और अन्य नियामक संस्थाओं के निर्देशों के पालन और निगरानी का कार्य करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...