नई दिल्ली, जनवरी 20 -- दिल्ली पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एक कर्मचारी के साथ एसोसिएट प्रोफेसर पर मारपीट और गाली-गलौज के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि कर्मचारी ने जाति के आधार पर अपमान और हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि सोशल मीडिया पर चल रहे धर्मांतरण के दावे गलत हैं। धर्मांतरण का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है।लिखित शिकायत मिली घटना के बारे में साउथ ईस्ट डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि 19 जनवरी की शाम को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के एसीपी को एक लिखित शिकायत मिली थी। शिकायत जामिया मिलिया इस्लामिया के पॉलिटेक्निक में काम करने वाले एक कर्मचारी ने दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि जामिया मिलिया इस्लामिया के पॉलिटेक्निक के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में काम करने वाले एक एसो...