नई दिल्ली, मई 28 -- बीटेक के छात्र को मिला 20 लाख से अधिक का पैकेज नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के छात्रों ने देश की बेहतरीन कंपनियों में नौकरियों का प्रस्ताव मिला है। कुछ उत्कृष्ट उपलब्धियों में एक बी.टेक-कंप्यूटर इंजीनियरिंग छात्र ने 20.31 लाख रुपए सालाना का पैकेज मिला है। इसी तरह एमए मास कम्युनिकेशन के दो छात्रों को कुकू एफएम द्वारा 12 लाख वार्षिक पैकेज पर चुना गया और बी.आर्क. प्रोग्राम के एक छात्र को स्टोनएक्स इंडिया में ग्रेजुएट आर्किटेक्ट ट्रेनी के रूप में चुना गया है, जिसका वार्षिक पैकेज 8.45 लाख वार्षिक है। इसके अलावा, एम.एससी. बायोसाइंसेज के दो छात्रों को 7.25 लाख वार्षिक पैकेज के साथ सहायक व्याख्याता के रूप में चुना गया है, और विभिन्न एम.टेक कार्यक्रमों के आठ छात्रों को 6 लाख वार्षिक पैकेज के सा...