अलीगढ़, अक्टूबर 11 -- अलीगढ़, ‌वरिष्ठ संवाददाता। जामिया उर्दू अलीगढ़ से फर्जी मार्कशीट बनाकर बेचने के मामले में न्यायालय ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट को रद्द कर दिया। साथ ही चारों आरोपियों को कोर्ट में तलब किया गया है। नौ जून 2022 को जामिया उर्दू के डिप्टी रजिस्ट्रार रघुराज सिंह की ओर से यह मुकदमा दर्ज कराया गया था। डीआईजी के आदेश पर दर्ज मुकदमे में जामिया की पूर्व सदस्य गुलनाज, उनके पति मो. उस्मान, भाई एहसान, पूर्व आंकिक अकील अहमद जाफरी नामजद थे। इसमें आरोप था कि कई लोगों को फर्जी हस्ताक्षर बनाकर मार्कशीट बेची गईं और संस्थान की छवि को धूमिल किया गया। इसके माध्यम से कई लोगों ने सरकारी नौकरी प्राप्त कर ली। मुकदमे में 15 छात्रों के नाम का भी जिक्र किया था, जिन्हें मार्कशीट दी गई थी। पुलिस ने जांच के बाद मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट (एफआर) लगा दी। ...