संभल, अक्टूबर 3 -- पिछले वर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा ने जिले को सुरक्षा के नए खाके पर सोचने को मजबूर कर दिया। इसी के बाद जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया। अफसरों ने पूरे जिले में 39 नई पुलिस चौकियों की स्थापना का खाका तैयार किया, जिसमें अब कई चौकियां बनकर तैयार हो चुकी हैं और कुछ जल्द ही शुरू होने वाली हैं। सबसे पहले हिंसाग्रस्त क्षेत्र में जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत पुलिस चौकी का निर्माण मात्र 100 दिनों में पूरा कर लिया गया। इस चौकी को जिले का मुख्य कंट्रोल रूम घोषित किया गया है। यहां से पूरे जिले में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। यही नहीं, सुरक्षा के लिहाज से यह चौकी अब और अधिक संवेदनशील बन गई है क्योंकि इसमें एटीएस की अस्था...