दुमका, सितम्बर 16 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा प्रखंड के अंतर्गत चिकनियां सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से वर्ष 1980 से दुर्गा पूजा का आयोजन काफी परंपरागत तरीके तथा काफी धुमधाम से होते आ रहे है। समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार के अगुवाही में कमेटी के सदस्य व ग्रामीणों के सहयोग से सामुहिक रुप से पूजा की तैयारी में जुटे हुए है। रंग रोगन का कार्य चल रहा है। मंदिर को पुटी व पलास्टिक पेंट किया जा रहा हैं। लाइटिंग, पंडाल, गेट बनाने एवं साज सज्जा का कार्य भी किया जाएगा। इस वर्ष बरसात को देखते हुए मंदिर से सटा एक भव्य पंडाल बनाया जाएगा। यहां का दुर्गा पूजा काफी विख्यात है और आस्था का प्रतिक है। यहां पर गांव के किसी न किसी लोगों का मनोकामना पूर्ण होने पर प्रतिमा बनवाते है। लगभग बीस वर्ष से प्रतिमा कोई न कोई ग्रामीण दे रहा है और अगले पन्द्रह वर्ष तक न...