दुमका, जनवरी 16 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारापलासी से तातलोई मेला जा रहे एक बाइक पर सवार दो युवक गुरुवार को ऑटो से टकरा कर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार जरमुंडी थाना क्षेत्र के सिहनी गांव निवासी छोटू ठाकुर (21 वर्ष) एवं बाराटांड़ निवासी दिनेश मांझी (18 वर्ष) एक ही बाइक से तातलोई मेला देखने जा रहे थे। मेला स्थल से कुछ दूरी पहले सामने से आ रहे एक ऑटो से बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया, जबकि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों एवं उनके साथियों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉ. आलोक कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतु दुम...