प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 21 -- जामताली, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी रानीगंज मार्ग स्थित जामताली पुल पर रविवार सुबह देर तक टहलने के बाद एक युवती नदी में कूद गई। करीब ही मंदिर पर मौजूद लोगों ने नदी से उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। देर तक घटना स्थल को लेकर चली पंचायत के बाद दिलीपपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कठार गांव निवासी राजकुमार पाल की पांच बेटियों और एक बेटे में सबसे छोटी 18 वर्षीय अंतिमा रविवार सुबह करीब सात बजे घर से निकली। वह तीन किलोमीटर दूर पट्टी रानीगंज मार्ग स्थित सई नदी के जामताली पुल पर पहुंच गई। कुछ देर तक पुल पर टहलने के बाद वह नदी में कूद गई। करीब ही स्थित कमलेश्वरनाथ धाम पर मौजूद लोग उसे नदी में कूदते देख पानी में उतर पड़े। लोगों ने उसे तुरंत बाहर निकाला लेकिन उसक...