जमशेदपुर, जनवरी 7 -- जमशेदपुर। टाटानगर के आरपीएफ जवानों ने स्टेशन सुरक्षा ड्यूटी के दौरान 14 वर्षीय एक किशोरी को बरामद कर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया है। बताया जाता है कि किशोरी को एक युवक भागकर लाया था लेकिन स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा किशोरी से पूछताछ करने के दौरान वह फरार हो गया। इधर चाइल्ड लाइन में मोबाइल से संपर्क कर किशोरी के परिजनों को स्टेशन बुलाया है ताकि कागजी कार्रवाई के बाद सौंप सके। जानकारी के अनुसार टाटानगर स्टेशन पर आए दिन घर से भागी किशोरी को आरपीएफ और जीआरपी पकड़कर चाइल्डलाइन के माध्यम से परिजनों तक पहुंचती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...