जामताड़ा, दिसम्बर 21 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा साइबर पुलिस ने महेशपुर गांव से तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जिसमें कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया था और उससे पूछताछ की गई। जिसमें तीन की साइबर अपराधी होने की पुष्टि होने के बाद उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए सवार अपराधी के पास से मोबाइल सिम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...