जामताड़ा, जनवरी 23 -- जामताड़ा में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती जामताड़ा, प्रतिनिधि। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को जामताड़ा स्थित सुभाष चौक पर में श्रद्धा और सम्मान के साथ जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नेताजी कमिटी, जामताड़ा द्वारा सुभाष चौक स्थित नेताजी की आदमकद प्रतिमा के समक्ष किया गया। प्रातः साढ़े नौ बजे नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम वरिष्ठ नेताजी प्रेमी डॉ पार्थ कुमार बोस एवं डॉ पी के सर्खेल ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इधर जिला अधिवक्ता संघ ने सुभाष चौक ‌ स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल...