जामताड़ा, जनवरी 9 -- भाकपा माले ने मनाया संकल्प दिवस कुंडहित, प्रतिनिधि। भाकपा माले की ओर से शुक्रवार को कुंडहित स्थित पार्टी कार्यालय में संथाल परगना के पूर्व प्रभारी सह राज्य कमेटी सदस्य शहीद कॉमरेड सुखदेव प्रसाद की सातवीं पुण्यतिथि संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस कार्यक्रम का आयोजन कुंडहित प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में किया गया अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड सचिव सह झामस राज्य कमेटी सदस्य सोमलाल मिर्धा ने किया और झंडोत्तोलन पार्टी जिला कमेटी सदस्य सह किसान महासभा जिला सचिव दक्षिणेश्वर घोष ने किया। वहीं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर पार्टी जिला सचिवसुनील राणा ने कहा कि शहीद सुखदेव प्रसाद का सपना व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने जल, जंगल, जमीन, शिक्षा और रोजगार की लूट के खिलाफ संघर्ष ...