जामताड़ा, जुलाई 9 -- जामताड़ा। केंद्रीय स्तर पर 10 ट्रेड यूनियनो के संयुक्त मंच के आहवान पर राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में बुधवार को सीपीआईएम पार्टी कार्यालय जामताड़ा से 11:00 बजे के आसपास जुलूस निकाला गया। जिसका नेतृत्व झारखंड राज्य किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा, सीटू के पश्चिम संथाल परगना क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष चंडी दास पुरी,के मोहन मंडल, किसान सभा के सूचित मांझी ने किया। इसके बंद समर्थक पूरे शहर का भ्रमण करते हुए इंदिरा चौक पहुंचा। जहां सड़क जाम रहा। इसी दरमियान नुक्कड़ सभा कर लोगों को संबोधित करते हुए सुरजीत सिन्हा ने विस्तृत रूप से आज की आम हड़ताल के औचित्य पर अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि जिस तरह से करपोरेटपरस्त मोदी सरकार के द्वारा पूरे देश के मजदूर वर्ग पर हमले और किसानों के ऊपर जुल्म ढाए जा रहे हैं ,बेरोजगारों को छल...