जामताड़ा, दिसम्बर 29 -- जिले में अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा ने कड़ा रुख अपनाया है। जामताड़ा थाना क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रखने के आरोप में थाना प्रभारी पुoनिo संतोष कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उधर, 25/26 दिसंबर 2025 की रात मिहिजाम थाना क्षेत्र स्थित शिर्डी ज्वेलरी में हुई चोरी की घटना में रात्रि गश्ती में लापरवाही सामने आई। जांच में मिहिजाम थाना की गश्ती टीम व टाइगर मोबाइल द्वारा असामाजिक तत्वों पर निगरानी में कोताही पाई गई। इस मामले में मिहिजाम थाना के रात्रि गश्ती दल के एएसआई अजय कुमार, आरक्षी/567 परमेश्वर मंडल, आरक्षी/206 मनबोध कुमार सिंह तथा टाइगर मोबाइल के आरक्षी निशांत चक्रवर्ती और आरक्षी प्रदीप दास को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है। एसपी...