जामताड़ा, जनवरी 8 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। लगभग एक पखवाड़े से अधिक समय से जिप अध्यक्ष राधारानी सोरेन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चल रहे खेल का फैसला गुरुवार को हो गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बिछाए विसात पर भाजपा समर्थित जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन क्लीन स्वीप हो गई और उन्हें पद मुक्त कर दिया गया। उनके विरुद्ध जिला परिषद सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था जिसको लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में वोटिंग की प्रक्रिया आयोजित की गई। वोटिंग प्रक्रिया में दुमका सांसद नलिन सोरेन, जामताड़ा विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी सहित कल 20 लोग उपस्थित हुए। जिसमें तत्कालीन जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन भी शामिल थी। डीसी की अगुवाई में हुए चुनाव में कुल 19 वैलेट निर्गत किए गए थे। जिसमें 18 वोट अविश्वास प्रस्ताव के प...