जामताड़ा, अक्टूबर 11 -- जामताड़ा की बेटियों ने राज्य स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता में दिखाया दमखम जामताड़ा, प्रतिनिधि खेलो झारखंड अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल (एसजीएफआई) खुली चयन प्रतियोगिता 2025-26 के तहत शुक्रवार को रांची में हुई मलखंब प्रतियोगिता में जामताड़ा जिले की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के तत्वावधान में किया गया। बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय, सेक्टर-2, धुर्वा में आयोजित इस प्रतियोगिता में जामताड़ा की दिया दत्ता, स्वीटी चक्रवर्ती, महक कुमारी और पलक रक्षित ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से जामताड़ा जिले का नाम रोशन किया। वहीं टीम के कोच राहुल सिंह और टीम मैनेजर सूरज कुमार पासवान के नेतृत्व में जामताड़ा की टीम ने बेहतर तालमेल और दमदार प्रदर्शन पे...