जामताड़ा, सितम्बर 16 -- जामताड़ा: आगामी दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित,साफ-सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर हुई चर्चा जामताड़ा,प्रतिनिधि। सोमवार को गांधी मैदान के समीप समाज कल्याण समिति कार्यालय प्रांगण में आगामी दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर जामताड़ा शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा आयोजन समितियों के साथ राजा अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल शामिल हुए। वहीं कायस्थपाड़ा,सर्खेलडीह,बाजार दुर्गा मंदिर सहित जामताड़ा शहरी क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा आयोजन समितियों के सदस्यों और पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में दुर्गा पूजा के भव्य एवं सफल संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। मौके पर पूर्व नपं अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी...