बिजनौर, सितम्बर 6 -- थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव जाफरपुर के सुरेंद्र सिंह की राजस्थान में गिरी चट्टान के मलबे में दबकर मौत हो गई। मृतक का शव गांव में पहुंचने पर कोहराम मच गया। बढ़ापुर क्षेत्र के गांव जाफरपुर निवासी सुरेंद्र सिंह 35 वर्ष राजस्थान के जनपद नीमका थाना क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में जेसीबी मशीन चालक के रूप में मजदूरी करने गया था। जेसीबी द्वारा पहाड़ी इलाके में कार्य करने के दौरान दौरान अचानक चट्टान से मलवा गिर गया जिसमें सुरेंद्र सिंह और एक अन्य व्यक्ति की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के तीन दिन बाद गुरुवार को सुरेंद्र सिंह का शव गांव में पहुंचने पर कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि कई घंटे रेस्क्यू के बाद मलबे में दबे सुरेंद्र सिंह के शव को बाहर निकाला गया था। गांव पहुंचने पर गुरु...