नई दिल्ली, जनवरी 14 -- हिंदू धर्म में 108 नंबर को बेहद ही खास माना जाता है। पूजा हो या फिर कोई विशेष मंत्र जाप या फिर भगवान के नाम का स्मरण करना हो, हर जगह 108 संख्या की बात होती है। ये नंबर ऐसे ही नहीं है बल्कि इसके पीछे कई राज छिपे हैं, जिनका संबंध हमारी परंपरा से है। हिंदू धर्म की मान्यताओं की मानें तो 108 के हर एक अंक का विशेष महत्व है। इसे नीचे विस्तार से समझिए। साथ ही जानिए कि 108 से शिवजी और सूर्य का संबंध किस तरह से है?शिवजी से है गहरा कनेक्शन ज्योतिषीय गणना के आधार पर 108 में से 1 नंबर ये दर्शाता है कि हम सभी के भगवान एक ही हैं, भले ही उनका रूप अलग-अलग हो। साथ 0 उस सत्य को दर्शाता है जो निराकार है। वहीं 8 पंचतत्वों के साथ-साथ अंंहकार, मन और हमारी बुद्धि को दर्शाता है। शिवजी का संबंध 108 नंबर से बहुत ही गहरा है। पौराणिक कथा के अनु...