कानपुर, दिसम्बर 19 -- सरसौल। कस्बे में स्थित होंडा कंपनी की ओर से सरसौल ब्लॉक के प्रधाानों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जापान से आए होंडा कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट ने प्रधानों को सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जापान से आए होंडा कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट तड़ासी मिसिगे व विशिष्ट अतिथि कंपनी के रीजनल मैनेजर शशांक राजदान व ब्लाक प्रमुख सरसौल डा. विजयरत्ना तोमर ने ब्लॉक के सभी प्रधानों को सम्मानित किया। वाइस प्रेसीडेंट ने सभी प्रधानों को पगड़ी पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कंपनी दोपहिया वाहनों में शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मजबूत पैठ बनाए है। वहीं बाबा होंडा शोरूम के प्रबंधक अखंड प्रताप सिंह ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर सरसौल ब्लॉक प्...