भागलपुर, अगस्त 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। मूल रूप से भागलपुर निवासी भारतीय सिल्क निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन विमल मावंडिया प्रधानमंत्री के साथ इंडिया-जापान बिजनेस लीडर समिट के लिए बुधवार को रवाना हो गए। प्रधानमंत्री के साथ जापान के लिए रवाना हुए शिष्टमंडल में देश के 13 प्रतिनिधि शामिल हैं। विमल मावंडिया को पीएचडी कराने वाले उनके शिक्षक प्रो पीके पोद्दार ने बताया कि करीब 40 साल पहले ही विमल मावंडिया अपने परिवार के साथ दिल्ली चले गए थे। जहां उन्होंने सिल्क एक्सपोर्ट के बिजनेस में बड़ी सफलता हासिल की और फिर काउंसिल के चेयनमैन भी बन गए। उन्होंने बताया कि विमल मावंडिया ने भागलपुर के मारवाड़ी कॉलेज से स्नातक, टीएमबीयू से पीजी और टीएमबीयू से ही उनके अधीन सिल्क एक्सपोर्ट विषय पर पीएचडी किया है। उन्होंने यह भी बताया कि विमल मावंडिया टेबल ...