टोक्यो, सितम्बर 15 -- अमेरिकी सेना ने सोमवार को पहली बार जापान में अपनी मध्यम दूरी की टायफून मिसाइल प्रणाली तैनात की। अमेरिका पहले से ही इस मिसाइल को दक्षिण चीन सागर में चीन के प्रतिद्वंद्वी फिलीपींस में तैनात कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया भी इस मिसाइल प्रणाली का उपयोग करता रहा है। रेजोल्यूट ड्रैगन 2025 नामक युद्धाभ्यास के दौरान इस मिसाइल प्रणाली को तैनात किया गया, जिसमें 19000 जापानी और अमेरिकी सैनिक शामिल थे। इस तैनाती से चीन और रूस में तनाव बढ़ गया है। रिपोर्ट के अनुसार, टायफून मिसाइल प्रणाली टॉमहॉक क्रूज मिसाइल और स्टैंडर्ड मिसाइल-6 (SM-6) इंटरसेप्टर्स लॉन्च कर सकती है, जो चीन के पूर्वी तटीय क्षेत्रों तक और रूस के कुछ हिस्सों में हमला कर सकती है। अमेरिका इसे अपनी फर्स्ट आइलैंड चेन रणनीति का हिस्सा मानता है, जिसके तहत जापान, फिलीपींस और अन्य...