लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता जापान की कंपनियां यूपी में निवेश की संभावनाएं तलाशेंगी। जापान के यामानाशी से निवेशकों का प्रतिनिधिमंडल 27 जनवरी को लखनऊ आएगा। इन्वेस्ट यूपी के अधिकारियों ने बीते दिनों जापान के दौरे के दौरान उन्हें यूपी आने के लिए प्रोत्साहित किया था। यामानाशी के निवेशक यहां सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रानिक्स, खाद्य प्रसंस्करण समेत अन्य क्षेत्रों में निवेश को लेकर बैठकें करेंगे। इन्वेस्ट यूपी को प्रतिनिधिमंडल से 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...