नई दिल्ली, जनवरी 22 -- केंद्रीय गृह मंत्रालय से लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने रक्सौल बॉर्डर पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। नेपाल के रास्ते विदेश भागने की कोशिश कर रहे दो 'मोस्ट वांटेड' अपराधियों को इमिग्रेशन विभाग ने बीते 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। डीएसपी मनीष आनंद ने बताया कि ये दोनों नक्सल स्थित इमिग्रेशन कार्यालय में विदेश जाने के लिए 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' लेने पहुंचे थे। आशंका होने पर जांच कराई गई। संदेह पुख्ता होने के बाद दोनों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। दोनों के खिलाफ कई मामले पूर्व से दर्ज हैं। उनकी स्टेट पुलिस का इंतजार किया जा रहा है।जापान और दुबई भागने की थी योजना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नवीन हरियाणा के करनाल जिले का निवासी है। उस पर कैथल के पूंडरी थाने में हत्या और आर्म्स एक्ट समेत कई संग...