नई दिल्ली, अगस्त 8 -- बेंगलुरु में 7वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में पता चला कि इस घटना का संबंध लोकप्रिय जापानी वेब सीरीज 'डेथ नोट' से हो सकता है। यह घटना 3 अगस्त की रात अच्छुकट्टू इलाके में हुई। पुलिस टीम की ओर से पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। बताया गया कि बच्चा इस सीरीज का बहुत बड़ा फैन था और उसने अपने कमरे में सीरीज के एक किरदार की तस्वीर बनाई थी। इससे पुलिस को लगता है कि वेब सीरीज का असर बच्चे के इस कदम पर हो सकता है। यह भी पढ़ें- DC ऑफिस पहुंचा, पेड़ से फंदा लगा झूल गया ड्राइवर; बुरे फंसे BJP सांसद, FIR दर्ज यह भी पढ़ें- इस देश के प्रधानमंत्री देंगे PM मोदी को सलाह, बताएंगे ट्रंप से निपटने का तरीका बच्चे के माता-पिता ने बताया कि उसे स्कूल या घर में कोई परेशानी नहीं थी और आत्महत्या का सटीक कारण अभी साफ नही...