रामपुर, नवम्बर 7 -- जिले में जापानी इंसेफेलाइटिस की जांच शुरू की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 350 जांच किटों की डिमांड भेज दी गई हैं। यह किटें पुणे से रामपुर आएंगी। जिला अस्पताल में इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही जेई संक्रमण की जांच शुरू होगी। चमरौआ ब्लाक के ग्राम सिकरौल में 12 साल बच्ची में चार नवंबर को जापानी इंसेफलाइटिस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट होकर काम कर रहा है। गुरुवार को मुरादाबाद से डब्ल्यूएचओ की एक टीम रामपुर पहुंची और टीम के द्वारा गांव का भ्रमण किया। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीएचसी चमरौआ प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गांव पहुंची थी और यहां पर बुखार व अन्य संक्रामक रोगों से पीड़ित लोगों की जांच की। अब तक गांव में 800 से अधिक लोगों की डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड आदि जांचें ...