मथुरा, सितम्बर 6 -- दिन-प्रतिदिन यमुना में जल स्तर बढ़ रहा है। बाढ़ के हालात खतरनाक होते जा रहे हैं। इसके बावजूद अपनी जान हथेली पर रख कर लोग राधारानी मानसरोवर मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। यमुना में लगातार बढ़ रहे जल स्तर के चलते मांट के निकट बेगमपुर, डांगोली, राधारानी मानसरोवर मन्दिर और देवराहा बाबा समाधि स्थल में हालात गम्भीर होते जा रहे हैं। बेगमपुर के कुछ मकान बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं। डांगोली-वृंदावन मार्ग के दो किलोमीटर क्षेत्र में पानी भरा हुआ है। राधारानी मानसरोवर मन्दिर परिसर में चारों ओर पानी भरा हुआ है। कई स्थानों पर पांच-फुट तक पानी भरा हुआ है। मानसरोवर कुंड में करीब 30 फुट पानी है। प्रशासन और मन्दिर प्रबंधन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि मन्दिर में दर्शन को न आएं। अपील व चेतावनी के बाद भी बारह मासी राधा रानी म...