बलरामपुर, सितम्बर 16 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवीपाटन का भवन जर्जर अवस्था में पहुंच गया है। बच्चे एवं शिक्षकों में डर का माहौल बना रहता है। प्रधानाध्यापक ने इसकी जानकारी सम्बंदिधत अधिकारियों को लिखित अवगत कराया है। बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। इस विद्यालय में कुल 215 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यहां चार शिक्षक व एक चपरासी कार्यरत है। छत से प्लास्टर टूटकर जमीन पर गिर रहा है। लगभग 40 वर्ष पूर्व बना यह विद्यालय एकदम जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। विद्यालय के बरामदे का छत सबसे अधिक जर्जर है, जहां पर प्लास्टर टूटकर गिरता रहता है। उसके नीचे टूटे हुए फर्नीचर रख दिया गया है, जिससे बच्चे या कोई अन्य उसकी चपेट में न आएं। छात्र छात्राएं बारिश होने पर यहां पढ़ाई नहीं कर प...