बुलंदशहर, जून 8 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव निजामपुर में रिश्तेदारी में आये एक युवक के साथ मारपीट करने और जान से मारने की नीयत से फायर झोंकने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव निजामपुर निवासी पवन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके घर पर जनपद बागपत के गांव सर्फाबाद निवासी भांजा मनीष आया हुआ था। गुरुवार को गांव में ही प्रवीण, दीपक, ऋतिक, विकी, विकास, परविंदर, हरेंद्र और नजरुल ने मनीष के साथ पहले अभद्रता और मारपीट की। इसके बाद जान से मारने की नीयत से उस पर फायर कर दिया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।पीड़ित ने बताया कि जैसे-तैसे मनीष जान बचाकर घर की ओर भागा तो आरोपियों ने उसके घर पर पथराव कर दिया, जिससे घर के शीशे टूट गए और परिवार में दहशत फैल गई। कोतवाली पुलिस ने पवन क...