मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को पेपर देने के बाद स्कूल की छुट्टी होने पर घर लौटते समय दसवीं के छात्र पर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला किया। जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव फहीमपुर निवासी लक्की पुत्र संजीव बुढाना रोड स्थित एक कालेज में दसवीं का छात्र है। शनिवार को स्कूल में पेपर देने के बाद छुटटी होने पर छात्र घर जाने के लिए स्कूल से निकला। कुछ दूर जाने पर दूसरे स्कूल के दर्जनों छात्रों ने धारधार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को सडक पर दौडा-दौडा कर पीटा। घटना के दौरान सड़क पर अफरा तफरी मच गई। घायल छात्र को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले की सूचना पर छात्र के परिजन कोतवाली पहुंचे। छात्र के पिता की ओर से कोतवाली में हमलावरों के विरुद्ध तहरीर ...