बांदा, दिसम्बर 29 -- बांदा। थाना जसपुरा क्षेत्र के गड़रिया गांव में आपसी विवाद में जान से मारने की नियत से एक दूसरे पर अवैध तमंचे से फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जसपुरा थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि 26 दिसंबर की शाम को दो पक्षों में मामूली बात को लेकर आपस में वाद-विवाद हो गया था। जान से मारने की नियत से एक दूसरे पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया था। इसमें दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें गड़रिया निवासी अभिषेक यादव के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा और अभय के कब्जे से अवैध तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुए है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...