सहरसा, अगस्त 25 -- पतरघट। पतरघट के लक्ष्मीपुर निवासी भूदेव सिंह ने जम्हरा निवासी संजू सिंह के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की शिकायत थाना अध्यक्ष को आवेदन देते किया है। दिये आवेदन में कहा है कि शनिवार को वे किसी कार्य से जम्हरा गया था। जहां संजू सिंह ने कहा मुकदमा नहीं उठाओगे तो जान से मार दूंगा। उन्होंने कहा संजू सिंह कई बार जेल जा चुका है। अपनी जान-माल की सुरक्षा सहित संजू सिंह के खिलाफ आवेदन देते कार्रवाई की मांग किया है। मालूम हो कि बीतें 13 मई को भूदेव सिंह के बड़े भाई मदन सिंह का जम्हरा में हत्या कर शव को ठिकाना लगा दिया गया था। उक्त हत्याकांड के मामले में मृतक मदन सिंह का बड़ा भाई अशोक कुमार सिंह के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ पतरघट थाना कांड संख्या 61/25 दर्ज किया गया था। वरीय पुलिस पदाधिकारी का निर्देश के आलोक में पतरघट थाना अध्य...