रामपुर, दिसम्बर 28 -- क्षेत्र के गांव धनौरी में शनिवार को आवारा कुत्तों के आतंक के चलते एक नीलगाय की मौत हो गई। खूंखार कुत्तों के झुंड से अपनी जान बचाने के लिए नीलगाय तालाब में कूद गई, लेकिन कड़ाके की ठंड और पानी के अत्यधिक शीतल होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सकी और उसने दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह धनौरी गांव के जंगल में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने नीलगाय को घेर लिया। कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोच डाला। कुत्तों से पीछा छुड़ाने के लिए नीलगाय भागते हुए गांव के पास स्थित तालाब में जा घुसी। भीषण ठंड और पानी का तापमान कम होने के चलते नीलगाय शरीर से सुन्न पड़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से नीलगाय के शव को पानी से बाहर निकलवाया। इसके बाद विभागीय औपचारिकताए...