मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मुजफ्फरपुर। जाने-माने चिकित्सक डॉ. धीरेंद्र प्रसाद सिंह का निधन गुरुवार शाम 4:30 बजे दिल्ली के अस्पताल में हो हो गया। वह 70 वर्ष के थे। काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। वह अपने पीछे पुत्र डॉ. अमितांशु प्रांजल, पुत्र वधु डॉ. प्रेरणा सिंह और पोते और पोती को छोड़ गए हैं। डॉ. धीरेंद्र का एक निजी अस्पताल भी शहर में संचालित है। वे रेडक्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य भी थे। अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस परिवार के एक मजबूत स्तंभ के रूप में उनकी कमी हमेशा खलेगी। शोक जताने वालों में रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार चौधरी, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सीबी कुमार, सचिव डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सीके दास, डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ. विपिन बिहारी, डॉ. एस...