नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- साल 2025 में कई शानदार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के बाद OTT प्लेटफार्म पर भी धमाका किया। सैयारा, छावा जैसी फिल्मों को OTT पर जबरदस्त रिएक्शन मिला। अब ऑडियंस अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' और धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' का इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही फिल्मों ने थिएटर ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया था। अब इन फिल्मों के OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने का इंतजार हो रहा है।तेरे इश्क में रांझणा जैसी फिल्म बनाने वाले आनंद एल राय ने एक बार फिर धनुष के साथ 'तेरे इश्क में' जैसी अनोखी लव स्टोरी बनाई है। इस फिल्म में कृति सेनन ने लीड मुक्ति का किरदार निभाया है और धनुष बने हैं शंकर। एक अनोखी लव स्टोरी जो अंत में दर्द देती है। थिएटर में बैठी ऑडियंस को रोने पर मजबूर कर देती है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी अ...