जोधपुर, सितम्बर 10 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर की रिसर्च टीम ने जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GenAI) के क्षेत्र में एक अहम सफलता हासिल की है। कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देबासिस दास के नेतृत्व में हुई इस रिसर्च ने ट्रांसपोर्ट, हेल्थ सर्विसेज, कानून व्यवस्था और न्यूरोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समस्याओं का समाधान खोज निकाला है। एसोसिएट प्रो. दास का कहना है कि उनका उद्देश्य AI को केवल लैब तक सीमित रखना नहीं है, बल्कि इसे आम जीवन में लागू करना है। उनका लक्ष्य ऐसी तकनीक विकसित करना है जो आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करे और हर नागरिक के लिए सुरक्षित, स्वस्थ और समान भविष्य सुनिश्चित करे। डॉ. दास ने बताया कि उनकी टीम तीन मुख्य क्षेत्रों में काम कर रही है। पहला, वाहन नेटवर्क के लिए जे...