नई दिल्ली, जून 10 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के आलीशान घर में अभी रेनोवेशन चल रहा है, और तब तक के लिए पूरा परिवार बांद्रा के एक खूबसूरत ड्युप्लेक्स में किराए पर शिफ्ट हो गया है। गौरी खान खुद एक नामचीन इंटीरियर डिजाइनर हैं और वह खुद मन्नत को एक नई शक्ल और नया फील देने में जुटी हुई हैं। गौरी खान ने बताया कि 'मन्नत' की रेनोवेशन और उसका बिलकुल नया अवतार तैयार होने में करीब एक साल का वक्त लग जाएगा। गौरी खान अपनी इंटीरियर डिजाइनिंग चेन को दिल्ली तक ले आई हैं और 'गौरी खान डिजाइन्स' नाम से एक एक्सपीरियंस सेंटर शुरू किया है।मन्नत 2.0 में किए जाएंगे कौन से बदलाव शाहरुख खान और गौरी खान अभी जिस घर में रह रहे हैं उसका महीने का किराया 24 लाख रुपये है। गौरी खान ने न्यूज18 के साथ बातचीत में बताया कि मन्नत के रेनोवेशन की तो इसक...