नई दिल्ली, अगस्त 25 -- भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट लगातार गर्म होता जा रहा है और इसी बीच रेनो ने अपनी पॉपुलर SUV काइगर (Kiger) का 2025 फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6.29 लाख रुपये से लेकर 11.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। खास बात यह है कि यह लॉन्चिंग फेस्टिव सीजन से ठीक पहले हुई है, जब कारों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। अगर आप इस फेस्टिव सीजन नई SUV लेने की सोच रहे हैं, तो चलिए रेनो काइगर फेसलिफ्ट (Renault Kiger Facelift) की 6 सबसे खास बातें जानते हैं। यह भी पढ़ें- खुशखबरी! मारुति 3 सितंबर को लॉन्च करने जा रही ये धाकड़ SUV, क्रेटा से होगीभिड़ंत 1- नया डिजाइन - फ्रेश और मॉडर्न लुक न्यू काइगर (Kiger) फेसलिफ्ट में फ्रंट प्रोफाइल को रीडिजाइन किया गया है। इसमें न्यू फ्रंट बंपर, LED हेडलैम्प्स और LED फॉग लैंप्स मिलते हैं...