नई दिल्ली, जुलाई 12 -- बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने कई नए चेहरों को फिल्म में काम दिया, अपने दोस्तों के बच्चों को लॉन्च किया। कईयों की पैसों से मदद की तो किसी का इलाज करवाया। इसके अलावा सलमान अपने बचपन के दोस्तों को साथ लेकर ही घूमते हैं। ऐसे ही उनके एक दोस्त हैं जिन्हें सलमान के साथ उनके साए की तरह देखा जाता है। कई टीवी शोज या इवेंट, पार्टी में सलमान के आस-पास देखा होगा। ये हैं सलमान के सबसे करीबी नदीम कुरैशी।सबसे करीबी दोस्त नदीम कुरैशी के बारे में कहा जाता है कि वो सलमान के बचपन के दोस्त हैं। और एक समय के बाद उन्होंने अपना काम छोड़ दिया और एक्टर के साथ जुड़ गए। नदीम सलमान टीवी प्रोडक्शन कंपनी SK टीवी के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर हैं। इन्हें ये खास पोस्ट सलमान ने ही दी है। वहीं नदीम भी अपनी दोस्...