अलवर, नवम्बर 17 -- कहते हैं कि राजस्थान की मिट्टी में जितनी शान है, उतनी ही दास्तानें भी दबी पड़ी हैं। कहीं महाराजाओं की महिमा के किस्से गूंजते हैं तो कहीं अधूरी मोहब्बत और सनक की कहानियाँ। इन्हीं में एक नाम है भानगढ़ किला, जिसे देश के सबसे रहस्यमय और डरावने स्थानों में गिना जाता है। दिन में जितना भीड़भाड़ से भरा रहता है, शाम ढलते ही वही किला वीरान, सुनसान और सिहरन भरा हो जाता है। स्थानीय लोगों का दावा है कि सूर्यास्त के बाद किले के अंदर से बच्चों के रोने, महिलाओं के सिसकने और किसी शादी जैसा माहौल बनने की आवाजें आती हैं। कई पर्यटक और स्थानीय लोग इन आवाज़ों को सुन चुके होने की बात कहते हैं। वैज्ञानिकों ने भी यहां पैरानॉर्मल एक्टिविटी रिकॉर्ड करने के लिए डिवाइस लगाए-और उनके अनुसार कुछ अनसुलझी नकारात्मक ऊर्जा जरूर मौजूद है। भानगढ़ के गाइड रा...