नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Renault Duster: कभी देश की बेस्ट-सेलिंग एसयूवी रही रेनॉल्ट डस्टर एक बार फिर से धमाकेदार वापसी करने जा रही है। साल 2012 में लॉन्च हुई यह मिड-साइज SUV शुरुआती दिनों में काफी पॉपुलर रही। हालांकि, समय पर अपडेट न मिलने, नई टेक्नोलॉजी की कमी और नए नियमों के कारण 2022 में इसे कंपनी ने बंद कर दिया था। अब कंपनी ने सीधे थर्ड-जेनरेशन मॉडल भारत लाने का फैसला किया है। ग्राहकों को इसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नई डस्टर की पहली झलक 26 जनवरी, 2026 को मिलेगी। इसके तुरंत बाद इसकी लॉन्चिंग भी तय मानी जा रही है।अब कुछ ऐसी होगी डिजाइन नई जेनरेशन डस्टर पहले से ज्यादा रग्ड, मॉडर्न और दमदार लुक में नजर आएगी। यह SUV कंपनी के मॉड्यूलर CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी। इंटरनेशनल मॉडल से इंस्पायर डिजाइन मे...