मुंगेर, सितम्बर 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को हवेली खड़गपुर बरियारपुर मुख्य मार्ग के प्रसंडो के समीप जानवर बचाने के क्रम में बाइक दुर्घटना ने बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार तारापुर थाना क्षेत्र के माधोडीह गांव निवासी सनोज कुमार, भविष्य कुमार तथा सुदर्शन कुमार बाइक से प्रसंडो गांव जा रहा था। तभी रास्ते में अचानक जानवर को बचाने के क्रम में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में तीनों जख्मी युवक को इलाज के लिए स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया। जहां सनोज कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...