प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 24 -- कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के फेरई मिश्र का पुरवा शेरगढ़ गांव निवासी सौरभ मिश्रा ने न्यायालय में वाद दायर किया। बताया कि 21 अगस्त 2025 को उसकी बुआ सावित्री देवी गांव के प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाने जा रही थी। तभी रास्ते में विपक्षी उनको रोककर मारपीट की। बुआ के शोर मचाने पर वह दौड़ कर पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। परिजनों ने उसका सीएचसी में इलाज कराया। आरोप है कि पुलिस को नामजद तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने भूपेंद्र कुमार मिश्र, महेंद्र कुमार मिश्र, वीरेंद्र कुमार मिश्र, सुधीर कुमार मिश्र, अर्पित कुमार मिश्र, शकुंतला देवी, आनंद कुमार मिश्र, गीता देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...