मेरठ, दिसम्बर 22 -- मवाना। मवाना के सुभाष चौक पर शनिवार देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी और उसके पुत्र पर पुराने विवाद के चलते लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने मवाना थाने पर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मवाना के मोहल्ला मुन्नालाल निवासी व्यापारी श्याम सुंदर अपने पुत्र दीपक धमीजा के साथ शनिवार रात दुकान बंद करने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने पुराने विवाद को लेकर दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। इसमें व्यापारी और उसका पुत्र घायल हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय व्यापारी एकत्र हो गए और मवाना थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया था। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत...