बहराइच, जनवरी 14 -- बहराइच, संवाददाता। रानीपुर इलाके के अहिराटांड़ में रविवार रात हमलावरों के जानलेवा हमले में घायल वृद्ध की लखनऊ ट्रामा सेंटर में मंगलवार रात में मौत हो गई। जबकि घायल बेटे का इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर गैर इरादतन हत्या की धाराओं की वृद्धि हुई है। पुलिस ने दो नामजदों को गिरफ्तार कर लिया है। हुजूरपुर थाने के अहिराटांड़ गांव निवासी तिरलोकी पुत्र रघुनाथ से गुदुवापुर में शराब भट्ठी पर शराब पीने के दौरान कुछ लोगों से कहा सुनी हो गयी थी। जिसको लेकर आरोपी के तिरलौकी के घर पर चढ़कर लाठी डंडों व लोहे के राड से जानलेवा हमला किया था । जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आईं थीं।मार पीट में उसके बेटे सुधीर को भी चोटें आई थीं। गम्भीर हालत में तिरलोकी को मेड...