बस्ती, अक्टूबर 12 -- पैकोलिया। थानाक्षेत्र के पिकौरा गांव निवासी दलित पति-पत्नी पर जानलेवा हमला कर घायल करने के मामले में पुलिस ने गांव के धर्मेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव निवासी रामजीत ने आरोप लगाया है कि नौ अक्तूबर को शाम चार बजे साइकिल से पत्नी के साथ हड़ही बाजार जा रहा था। प्राथमिक विद्यालय के पीछे धर्मेन्द्र सिंह उसे तथा पत्नी को जबरिया रोक कर मुकदमा उठा लेने की बात को लेकर धमकी देने लगे। मेरे यह कहने पर कि जो करना है कोर्ट करेगा, नाराज होकर जातिसूचक गालियां देते हुए चले गए। पुनः ट्रैक्टर लेकर आए और हमला कर पति-पत्नी पर चढ़ा दिया, जिससे उसका दाहिना पैर टूट गया। पत्नी कुसुम को गंभीर चोट आई है। साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रभारी थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बताया कि जानलेवा हमला तथा एससी एसटी एक्ट समेत सुसंगत धाराओं ...