प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 25 -- सांगीपुर। हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मुकदमे में आरोपी बनाए गए फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सांगीपुर थाना के एसआई ज्ञानेंद्र कुमार बुधवार को अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे। इसी बीच लखनपुरसूर मोड़ के पास से लखनपुरसूर निवासी प्रदीप यादव पुत्र छोटेलाल यादव और मोनू सरोज पुत्र छेदीलाल सरोज को गिरफ्तार किया। एसओ राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, एससीएसटी जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...