नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। पटेल नगर इलाके में रंजिश के चलते एक शख्स पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले बदमाश मोहम्मद एजाज उर्फ अम्बे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी जखीरा के राखी मार्केट का निवासी है। उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर पीड़ित रवि पर चाकू से हमला किया था। हमले के बाद एक आरोपी रोशन को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि एजाज और उसके दो साथी फरार चल रहे थे। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को मोती नगर इलाके से दबोचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...