देवघर, जून 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया में हुए मोनू राउत पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हमले में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है । उनकी गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। रिखिया थाना की टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि मोनू राउत पर हुए हमला किसी मामूली विवाद के चलते हुआ था । घायल मोनू राउत को इलाज का इलाज रांची अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस हमले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस...