गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लहसड़ी गांव में घर में घुसकर मारपीट और हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच अन्य नामजद हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान महेवा ट्रांसपोर्टनगर निवासी शनि सोनकर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार लहसड़ी गांव निवासी मधुवन यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 21 अप्रैल की रात खोराबार थाना क्षेत्र निवासी दीपक अपने साथियों गौतम, बृजेश, धीरज और विशाल गुप्ता के साथ इनोवा कार और मोटरसाइकिल से उसके घर पहुंचे। आरोप है कि सभी हमलावर उसके घर में स्थित पटरा-बल्ली की दुकान पर चढ़ आए और बेवजह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंन...